PM Modi Visit Bihar: पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर, लोकसभा प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में करेंगे प्रचार
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार से अपना चुनाव अभियान शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को जमुई पहुंचेंगे
दिल्ली,PM Modi Visit Bihar: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार से अपना चुनाव अभियान शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को जमुई पहुंचेंगे. पीएम जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम के बिहार दौरे को लेकर पटना समेत जमुई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जमुई प्रशासन द्वारा रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है |
लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं
हर कोई किसी न किसी माध्यम से जनता को लुभाने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी बिहार के जमुई जाएंगे. जहां वह बल्लोपुर गांव में लोकसभा प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में प्रचार करेंगे. पीएम मोदी के संबोधन का असर न सिर्फ जमुई, बल्कि पड़ोसी संसदीय क्षेत्र नवादा, गया और मुंगेर पर भी पड़ेगा. दोनों मिलकर 4 लोकसभा क्षेत्रों की जनता की सेवा करेंगे |