PM Shri Air Ambulance Scheme: यहां पहली बार मरीज को एयरलिफ्ट से ले जाया जाएगा अस्पताल, पीएम श्री एयर एंबुलेंस के तहत किया जाएगा एयरलिफ्ट
PM Shri Air Ambulance Scheme: मध्य प्रदेश के बैतूल से खबर आई है कि पहली बार किसी मरीज को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जाएगा. जिसके बाद मरीजों को तुरंत एयर...
बैतूल,PM Shri Air Ambulance Scheme: मध्य प्रदेश के बैतूल से खबर आई है कि पहली बार किसी मरीज को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जाएगा. जिसके बाद मरीजों को तुरंत एयर एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा. बताया गया कि ग्राम चकोरा में छज्जे का प्लास्टर करते समय मजदूर शेखलाल ऊंचाई से गिर गया था। जिसे आज पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना के तहत एयरलिफ्ट किया जाएगा.
PM Shri Air Ambulance Scheme: आपको बता दें कि, ग्राम चकौरा में छज्जे का प्लास्टर करते समय वह ऊंचाई से गिर गया था
जिसके चलते इस हादसे में पेशे से राजमिस्त्री का काम करने वाले मजदूर शेखलाल हर्ले की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने से वह चलने-फिरने और उठने-बैठने में असमर्थ हो गए हैं. उन्हें आज पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना के तहत एयरलिफ्ट किया जाएगा. बताया गया कि एयर एंबुलेंस आज सुबह 11 बजे बैतूल के पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचेगी. शेखलाल बैतूल के पहले और प्रदेश के 13वें मरीज होंगे जिन्हें पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना का लाभ मिलेगा और जिन्हें एयरलिफ्ट किया जा रहा है।