छत्तीसगढ़बिलासपुर

Police Got Big Success : भोपाल में चिटफंड ठगी के फरार आरोपी की गिरफ्तारी, 6 साल से था इनाम का अपराधी

Police Got Big Success : रियर ड्रीम एजुकेशन एकेडमी के नाम से 10 करोड़ की ठगी करने वाले अरुण वर्मा को पुलिस ने 6 साल बाद गिरफ्तार किया; आरोपी की संपत्ति कुर्क और जांच जारी

Police Got Big Success: पुलिस को मिली बड़ी सफलता: चिटफंड ठगी के फरार आरोपी की गिरफ्तारी

भोपाल: पुलिस को चिटफंड ठगी के मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। 6 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी अरुण वर्मा को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। अरुण वर्मा के खिलाफ बिलासपुर जिले के विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज थे, साथ ही एक मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भी दर्ज था।

चिटफंड ठगी का मामला

आरोपी ने “करियर ड्रीम एजुकेशन एकेडमी” नामक चिटफंड कंपनी स्थापित कर सैकड़ों लोगों से करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी की थी। घटना के बाद से आरोपी 6 वर्षों तक फरार था। जिले के एसपी ने आरोपी की सूचना देने पर इनाम की घोषणा भी की थी।

गिरफ्तारी और कार्रवाई

फरार आरोपी देशभर में विभिन्न शहरों में रहकर पुलिस को गुमराह करता रहा। हाल ही में, वह राजस्थान के अलवर में रह रहा था और अपने परिवार को भोपाल में छिपाकर रखा था। पुलिस ने भोपाल में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति को भी कुर्क किया गया है।

Related Articles

Back to top button