खेलमुख्य समाचार
Trending

R Ashwin retired: भारतीय टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी अब नहीं खेलेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, किया संन्यास का ऐलान!

R Ashwin retired: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, भारत के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

खेल,R Ashwin retired: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, भारत के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इसका ऐलान किया है. आर अश्विन ने अपने इस ऐलान के बाद सभी को चौंका दिया है. 14 साल के करियर मेंभारत के इस दिग्गज ने 537 विकेट लिए। आपको बता दें कि आर अश्वीन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा है। एडिलेड टेस्ट में अश्विन को खेलते हुए देखा गया था।

आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन विराट कोहली को रविचंद्रन अश्विन से गले मिलते देखा गया। काफी कयास लगाया जा रहा था कि वो कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकता है। जिसके बाद टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में पहुंचे और संन्यास का ऐलान कर दिया।

एडिलेड टेस्ट था आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला

इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। हालांकि एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था। एडिलेड टेस्ट अश्विन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ, क्योंकि गाबा में अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला था।

जानें कैसा था इंटरनेशनल करियर

आर अश्विन टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी मे से एक थे। उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले। 106 टेस्ट मैच में आर अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए 537 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान 59 रन देकर 7 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था।

छवि

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button