सरगुजा

Ragging In School: नवोदय विद्यालय से फिर आया रैगिंग का मामला, जूनियर छात्र को पीटकर हाथ पर लगाया चोट, 5 छात्रों पर आरोप

Ragging In School: छत्तीसगढ़ के सक्ती स्थित नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है. जहां 9वीं क्लास के 5 छात्रों पर जूनियर छात्र से रैगिंग करने का आरोप लगा है.....

सक्ति,Ragging In School: छत्तीसगढ़ के सक्ती स्थित नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है. जहां 9वीं क्लास के 5 छात्रों पर जूनियर छात्र से रैगिंग करने का आरोप लगा है. सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को अपने घर के कमरे में बुलाया और उसकी रैगिंग की। आरोप है कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को अपने घर के कमरे में बुलाया और उसकी रैगिंग कर पिटाई की, जिससे उसके हाथ पर चोट के निशान हैं. पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसे लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा गया.

Ragging In School: इस घटना के बाद कई बार छात्र आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं

पीड़ित के माता-पिता ने प्रिंसिपल से लिखित शिकायत की है और आरोपी छात्रों को नवोदय विद्यालय से निष्कासित करने की मांग की है. अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे थाने में मामला दर्ज करायेंगे. आपको बता दें कि रैगिंग की ये घटना कोई नई नहीं है.बता दें कि, इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियर छात्रों को इस कदर प्रताड़ित किया जाता है कि कई बार छात्र आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button