Rahul Gandhi CG Visit : आज छत्तीसगढ़ दौरा पर राहुल गांधी और कन्हैया कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में करेंगे प्रचार
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ समेत देशभर में होगा। पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए भी मतदान होगा।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कन्हैया कुमार आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे |
रायपुर, Rahul Gandhi CG Visit: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ समेत देशभर में होगा। पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए भी मतदान होगा। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज बस्तर में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बस्तर दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कन्हैया कुमार आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे |
चुनावी रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर प्रचार करेंगे. वहीं, कन्हैया कुमार आज बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. बिलासपुर के मस्तूरी में कांग्रेस की बड़ी आमसभा प्रस्तावित है. वहीं बीजेपी की ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज बस्तर और कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे और दोनों जगहों पर बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।