Raipur Crime News: ड्रग्स के साथ एक लड़की समेत 4 लोग हिरासत में, दिल्ली से करते थे सप्लाई
Raipur Crime News: पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक-युवतियां नशे का सेवन कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की.
रायपुर, Raipur Crime News: रायपुर की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने (Raipur Crime News) शहर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक लड़की समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली से ड्रग्स लेकर रायपुर पहुंचा था और यहां सप्लाई कर रहा था। इसमें एक सिपाही का नाम भी सामने आया है।
(Raipur Crime News) किराये के मकान में रह रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक दिल्ली से यहां आये थे और किराये के मकान में रह रहे थे. वे वहां से ड्रग्स लाते थे. इसके बाद वे इसे शहर में युवाओं को सप्लाई करते थे। वह शहर में होने वाली क्लब और पब पार्टियों में भी जाता था और वहां सप्लाई करता था। उनके साथ कई अन्य लड़कियां भी जुड़ी हुई हैं |हालांकि पुलिस उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया.मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक-युवतियां नशे का सेवन कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की. इनमें एक लड़की भी शामिल थी. जिसके चलते पूछताछ के आधार पर दिल्ली से चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है |