रायपुर

Raipur Crime News: ड्रग्स के साथ एक लड़की समेत 4 लोग हिरासत में, दिल्ली से करते थे सप्लाई

Raipur Crime News: पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक-युवतियां नशे का सेवन कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की.

रायपुर, Raipur Crime News: रायपुर की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने (Raipur Crime News) शहर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक लड़की समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली से ड्रग्स लेकर रायपुर पहुंचा था और यहां सप्लाई कर रहा था। इसमें एक सिपाही का नाम भी सामने आया है।

(Raipur Crime News) किराये के मकान में रह रहे थे युवक

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक दिल्ली से यहां आये थे और किराये के मकान में रह रहे थे. वे वहां से ड्रग्स लाते थे. इसके बाद वे इसे शहर में युवाओं को सप्लाई करते थे। वह शहर में होने वाली क्लब और पब पार्टियों में भी जाता था और वहां सप्लाई करता था। उनके साथ कई अन्य लड़कियां भी जुड़ी हुई हैं |हालांकि पुलिस उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया.मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक-युवतियां नशे का सेवन कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की. इनमें एक लड़की भी शामिल थी. जिसके चलते पूछताछ के आधार पर दिल्ली से चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है |

गिरफ्तार आरोपि‍त

1. कुसुम हिंदुजा पिता भागचंद हिंदुजा उम्र 23 साल निवासी एल.आई.जी.40 अवंति विहार शंकर नगर थाना खम्हारडीह जिल रायपुर।
2. चिराग शर्मा पिता अरूण कुमार शर्मा उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं 22 संतोषी मंदिर चौक पुरानी बस्ती तिल्दा नेवरा थाना तिल्दा जिला रायपुर।
3.  आयुष अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल उम्र 27 साल निवासी ई 424 समता कालोनी गोयल  नर्सिंग होम के पीछे थाना आजाद चौक रायपुर। हाल पता- गुलमोहर पार्क कोटा रोड दिशा  कालेज के पास म0न0-18 थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।
4. महेश सिंग खडगा पिता हीरासिंग खडगा उम्र 29 साल निवासी हाउस नम्बर 411 ब्लाक नं 18 खम्हारडीह रायपुर। हाल पता – मालवी नगर खिडकी एक्सटेंशन पंचशील विहार म0न0-ए-46 थाना मालवी नगर दिल्ली।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button