Raipur Crime News: गूगल पर रिव्यू देने पर पैसे देने का वादा कर गुजरात के एक शख्स ने छत्तीसगढ़ की महिला से 29.49 लाख रुपये ठगे
Raipur Crime News: गूगल रिव्यू के नाम पर लोगों को पार्टटाइम नौकरी दिलाने का वादा कर ठगी करने वाले नरेंद्र हिम्मत भाई कुंडलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.....
रायपुर,Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में 29.49 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इसमें आरोपी ने पीड़ित को गूगल पर रिव्यू देने के बदले पैसे कमाने का लालच दिया था। आरोपी नरेंद्र हिम्मत भाई कुंडलिया (31) को सूरत, गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. उसने रायपुर निवासी श्वेता मेहरा से 29.49 लाख रुपए की ठगी की थी।
Raipur Crime News: पीड़िता ने विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी
साइबर रेंज थाने को जांच सौंपी गई। पुलिस ने आरोपी के पास से जब्त किए गए बैंक खातों को निष्क्रिय (होल्ड पर) पाया, जिससे पता चला कि उसके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों के 48 से अधिक पुलिस स्टेशनों में शिकायतें दर्ज की गई थीं। अलग-अलग मामलों में कई राज्यों की पुलिस ने उनकी 500 से ज्यादा यूपीआई आईडी और बैंक अकाउंट को होल्ड पर डाल दिया है.इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक खाते जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कुछ दिनों पहले 74 लाख रुपये का नया घर खरीदा है। रायपुर पुलिस ने घर से जुड़े दस्तावेज जब्त कर उसे अटैच कर दिया है। पुलिस ठगी में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
Raipur Crime News: महिला से ऐसे की ठगी
महिला को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। उसे बताया गया कि ग्रुप में भेजे गए गूगल लिंक को क्लिक कर खुलने वाले वेब पेज पर अपना रिव्यू देना है। रिव्यू के बदले पैसे दिए जाएंगे। प्रार्थी द्वारा टास्क पूरा करने पर झांसा देने के लिए कुछ राशि भी दी। फिर इकोनॉमी टास्क दिया गया, इसके लिए प्रार्थी से रुपये की मांग की गई। टास्क पूरा नहीं होने की बात कहकर रिकवरी टास्क के बहाने 29 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई।