रायपुर
Raipur Crime News: आधी रात को असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी, इसी कारण यह घटना घटी
Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द से आगजनी का मामला सामने आया है. जहां कॉलोनी में रखी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
रायपुर,Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द से आगजनी का मामला सामने आया है. जहां कॉलोनी में रखी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी की है
बताया जा रहा है कि स्थानीय युवक और कुछ बाहरी लोगों के बीच विवाद हुआ था. बदला लेने के लिए वे शुक्रवार आधी रात वहां पहुंचे और कॉलोनी में रखे वाहनों में आग लगा दी. जिसके बाद सभी लोग भाग गये.
घटना को अंजाम देने वाले लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि 6 से 7 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाश की जा रही है.