राजनंदगांव

Rajnandgaon Crime News: राजनांदगांव में दिल दहला देने वाली घटना, घर में घुसकर युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, मचा हड़कंप

जिले के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अमलीडीह में शुक्रवार को अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर 18 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना सुबह करीब 11 बजे की है.

राजनांदगांव,Rajnandgaon Crime News:  छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के अमलीडीह में शुक्रवार को अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर 18 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. मृतक 18 वर्षीय देवप्रकाश वर्मा घर पर अकेला था. माता-पिता काम पर गए थे। घर में दो बहनों में बड़ी बहन मधु 19 वर्ष मनरेगा में हाजिरी लगाने गई थी। जबकि एक छोटी बहन माया नहाने गयी थी |

मृतक ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी

जब मृतक की छोटी बहन घर पहुंची तो देवप्रकाश खून से लथपथ पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के पिता को दी. युवक की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. मृतक ने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी |

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button