राजनंदगांव

Rajnandgaon Crime News: पति अपनी पत्नी के चरित्र पर करता था शक… रात में एक बार फिर हुआ झगड़ा और सबकुछ खत्म।

Rajnandgaon Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. दोनों किराये के मकान में रहते थे और आपस में लड़ते रहते थे. हत्या करने के बाद आरोपी पति ने भागने की कोशिश की, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

राजनांदगांव, Rajnandgaon Crime News:  चरित्र संदेह पर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी पति को बागनदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 32 वर्षीय पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपी पति द्वारिका यादव भाग निकला था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारिका अपनी पत्नी सावित्री यादव के साथ पिछले एक साल से बागनदी में देव सिंह पड़ौती के मकान में किराए पर रह रहा था. हत्या से पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्साए आरोपी ने उसकी गर्दन और चेहरे पर चाकू से वार कर दिया और भाग गया.

घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच की है। जब पति-पत्नी में रोज की तरह विवाद हो रहा था। बगल में रहने वाले अमित मलिक ने रात करीब 11 बजे बागनदी पुलिस को हत्या की सूचना दी।पड़ोसी अमित ने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। बीती रात भी लड़ाई हो रही थी। आए दिन लड़ाई झगड़ा होने के कारण उसने ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद जब अमित आवाज नहीं आने पर बाहर आया तो घर की लाइट जल रही थी, दरवाजा भी खुला था।

द्वरका को आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो वो भीतर गया, जहां सावित्री खून से लथपथ खाट में अचेत अवस्था में पड़ी थी। सावित्री के पति द्वारका घर पर नहीं था। मकान मालिक को सूचना देने के बाद दोनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पीएम कराया। पति द्वारका को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें द्वारका ने चरित्र पर शंका को लेकर पत्नी की टंगिया मारकर हत्या करना बताया।बागनदी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा ने बताया कि आरोपी द्वारका यादव छुरिया ब्लाक के ग्राम गेरूघाट का मूल निवासी है। पिछले एक साल से वह बागनदी में किराये के मकान में रह रहा था। उसे विधिवत गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button