मुख्य समाचारराजस्थान
Trending
Rakhi Gifts for Sisters: रक्षाबंधन पर महिलाओं को बस से सफर करने के लिए नहीं देने होंगे पैसे, यहां सरकार ने बहनों को दिया बड़ा तोहफा
Rakhi Gifts for Sisters: उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर रोडवेज ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं....
जयपुर: Rakhi Gifts for Sisters: उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर रोडवेज ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा के आदेश जारी किये।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलायें एवं बालिकाएं 19 अगस्त को रात्रि 11:59 तक रोडवेज़ की समस्त श्रेणी (वातानुकूलित, वोल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। यह छूट राज्य की सीमा तक देय होगी।महिलायें बसों के संचालन संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर 18002000103/149 एवं विभागीय वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर प्राप्त कर सकती हैं ।