रायपुर
Trending

Raksha Bandhan 2024: आज नहीं सूनींगी कैदी भाइयों की कलाइयां, राजधानी रायपुर की जेल में मनाया जाएगा रक्षाबंधन, बहनें बांधेंगी राखी

Raksha Bandhan 2024: आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. सलाखों के पीछे कैद भाइयों की कलाइयां सूनी नहीं होंगी। बहनें जेल में ही अपने भाइयों को...

रायपुर,Raksha Bandhan 2024:आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. सलाखों के पीछे कैद भाइयों की कलाइयां सूनी नहीं होंगी। बहनें जेल में ही अपने भाइयों को राखी बांध सकेंगी। पिछले साल की तरह इस साल भी सलाखों के पीछे कैद भाई अपनी बहनों के साथ धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मना सकेंगे. इसके लिए राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही नियम भी लागू कर दिया गया है

Raksha Bandhan 2024:  नियम के मुताबिक, बहनें जेल में बंद अपने भाइयों को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक राखी पहना सकती हैं

इस दौरान सिर्फ राखी को ही जेल के अंदर जाने की इजाजत दी गई है. मिठाई, तिलक, पूजा सामग्री नहीं ले जा सकते। त्योहार को देखते हुए जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम किये जा रहे हैं.जेल मुख्यालय ने जेल में रक्षा बंधन त्यौहार का आयोजन की अनुमति दे दी है। इसके बाद से तैयारियां शुरू हो गई है। कैदियों को राखी बांधने के लिए आने वाली उनकी बहनों और स्वजनों की संख्या, आयोजन पर होने वाले व्यय, सुरक्षा की व्यवस्था को ध्यान में रखा गया है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button