Ratlam News: सैलाना विधायक कलेश्वर डोडियार और उनके समर्थक गिरफ्तार, बिना अनुमति प्रदर्शन करने जा रहे थे
Ratlam News: भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कालेश्वर डोडियार और उनके समर्थकों को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी बिना अनुमति के बंजली हवाई पट्टी पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे। विधायक समेत उनके समर्थकों को जेल भेज दिया गया है.
रतलाम,Ratlam News: 5 दिन पहले रतलाम जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुए विवाद को लेकर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विभिन्न मांगों को लेकर आदिवासी समाज के बैनर तले बुधवार सुबह 11 बजे नेहरू स्टेडियम में आंदोलन और सभा करने की घोषणा की थी.
प्रशासन ने अनुमति नहीं दी तो विधायक ने बंजली हवाई पट्टी पर धरना देने का एलान कर दिया। बुधवार सुबह विधायक डोडियार और उनके समर्थक हवाई पट्टी पर पहुंचे और बैठक की तैयारी करने लगे. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन ने विधायक कमलेश्वर डोडियार समेत करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया.
प्रशासन ने अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए आंदोलन की अनुमति नहीं दी। इसके बाद विधायक ने वीडियो जारी कर आंदोलन के लिए लोगों को रतलाम आने का आव्हान किया। प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। आंदोलन में बांसवाड़ा, झाबुआ तथा अन्य जिलों से भी कार्यकर्ता आने वाले थे। पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं पर बेरिकेट लगाकर नाकाबंदी की थी।
सभा करने की जानकारी दी थी
दरअसल विधायक कमलेश्वर ने 11 दिसंबर को होने वाले आंदोलन को लेकर मुख्य सचिव, डीजीपी, कलेक्टर, एसपी आदि को पत्र लिख नेहरू स्टेडियम में सभा करने की जानकारी दी थी। उच्च गुणवत्ता के शासकीय लगभग 20 कैमरे, 500 बाडी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से कार्यक्रम की संपूर्ण ऑडियो एवं वीडियो रिकॉर्डिंग करने की मांग भी की गई थी।
पत्र में उल्लेख किया गया था कि में आदिवासी पार्टी का एक मात्र निवर्वाचित पार्टी का विधायक हूं और कुछ असामाजिक तत्व सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर एवं विरोधी पक्ष के लोग शांतिपूर्वक महाआंदोलन में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए अप्रिय घटना कर सकते है, इसलिये कलेक्टर व एसपी कार्यालयों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बेरिकेटिंग की जाए।
महू-नीमच हाइवे पर सातरूंडा चौराहे पर आंदोलन में जा रहे कार्यकर्ताओं को रोकने पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर घरना देकर नारेबाजी कर रहे है। इससे हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई, वाहनों की कतारे लग गई।
सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
कलेक्टर के आदेश पर अपर कलेक्टर द्वारा विधायक को पत्र लिख अवगत करवाया गया कि आपके द्वारा प्रस्तावित कार्यकम की कोई पूर्वानुमति नहीं ली गई है। उधर सुबह प्रशासन ने नेहरू स्टेडियम के गेट पर ताला लगा दिया जब इसकी जानकारी विधायक डोडियार को मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हवाई पट्टी में आंदोलन करने की घोषणा की।
वे और कार्यकर्ता हवाई पट्टी पर पहुंचे वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। कुछ देर बाद विधायक और उनके समर्थकों को हिरासत में लेकर जेल वाहन में बैठाया गया इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
नारेबाजी करते रहे
विधायक डोडियार व उनके साथियों को जब जेल के बाहर वाहन से उतारा जा रहा था, तब वे इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगते हुए वाहन से उतरते रहे। कई कार्यकर्ताओं के हाथों में डॉ भीमराव आंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस आदि महापुरुषों की तस्वीर थी। विधायक डोडियार व समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद भी सभी सीमाओं तथा अन्य क्षेत्रों में पुलिस बल अभी भी तैनात है। वही अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।