दुर्ग - भिलाई
Trending

Richa Prakash Chaudhary: मंदिर में देवी मां की पूजा अर्चना की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने

लोकसभा चुनाव-2024 के तहत संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा अधिसूचना जारी की गई इससे पहले कलेक्टोरेट परिसर स्थित मंदिर में देवी मां की पूजा-अर्चना की।

दुर्ग, Richa Prakash Chaudhary: लोकसभा चुनाव-2024 के तहत संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा अधिसूचना जारी की गई। इसके साथ ही अधिसूचना प्रकाशित कर कार्यालय के सूचना पटल पर एवं समस्त एआरओ कार्यालय, नगरीय निकाय, जनपद कार्यालय एवं ग्राम पंचायत में चस्पा कर दी गई है। इससे पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित मंदिर में देवी मां की पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर एडीएम अरविंद एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर कलेक्टर बी.के. दुबे, संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी, एसडीएम मुकेश रावटे एवं महेश सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नामांकन दाखिल करने का काम सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 19 अप्रैल, 2024 को दोपहर 3 बजे तक है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा शनिवार 20 अप्रैल 2024 को प्रातः 11 बजे से की जायेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि सोमवार 22 अप्रैल 2024 अपराह्न 3 बजे तक है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button