दुर्ग - भिलाई

Sex Racket Busted: भिलाई के पावर हाऊस में Sex Racket का भांडाफोड़, 3 लड़कियों सहित 6 गिरफ्तार…

Sex Racket Busted: CG में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, लॉज में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा, 3 लड़कियों समेत 6 गिरफ्तार.

भिलाई, Sex Racket Busted: मंगलवार की रात पुलिस ने भिलाई के पावर हाउस के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित एक लॉज में छापा मारकर देह व्यापार (Sex Racket Busted) का भंडाफोड़ किया. यहां पुलिस को 3 लड़कियों समेत 6 युवक संदिग्ध हालत में मिले, जिसके बाद पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इसके बाद पुलिस ने आज सभी को दुर्ग कोर्ट में पेश किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

आपको बता दें कि कैंट थाना पुलिस को भिलाई पावर हाउस स्थित प्रभात लॉज में देह व्यापार के धंधे की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी, सभी लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन इससे पहले कि पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने दो स्थानीय लोगों और पश्चिम बंगाल की एक युवती समेत तीन युवकों को हिरासत में लिया.

6 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Sex Racket Busted)

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि प्रभात लॉज के संचालक ने जांजगीर के ग्राम पंचायत पेंड्री निवासी नीलेश वर्मा को लॉज संचालन के लिए दिया है। इस मामले में पुलिस ने नीलेश वर्मा, लॉज संचालक सुप्रभात शील, दुर्ग के गिरधारी नगर निवासी राजेंद्र यादव, जामुल निवासी मंजू लहरे, सुपेला निवासी लक्ष्मी हलधर और ग्राम परसदा निवासी संगीता बंजारे को गिरफ्तार किया है।सीएसपी हरीश पाटिल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान प्रभात लॉज के संचालक प्रभात शील और राजेंद्र यादव के लिए लड़कियां लाई गई थीं. मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Related Articles

Back to top button