Chhattisgarh News: घर में शादी की खुशी मातम में तब्दील,पैर फिसलने से पानी में डूबे पिता…
Chhattisgarh News: एनीकट में बच्चे को तैरना सिखा रहा था पिता, पैर फिसलने से पानी में डूबा पिता...
बालोद, Chhattisgarh News: एनीकट में अपने बच्चे को तैरना सिखा रहे एक पिता की पैर फिसलने से पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक अपनी बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था. घटना के बाद शादी वाले घर में मातम छा गया है.
अपने बेटे को तैरना सीखाने ले गया था पिता
घटना बालोद थाना क्षेत्र के हीरापुर तांदुला नदी की है. दुर्ग के सुभाष नगर निवासी श्याम कुमार साहू (45 वर्ष) पिता गुरुदयाल साहू अपनी बहन के घर बालोद जिले के ग्राम हीरापुर में शादी में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान वह अपने बच्चे को तंदुला नदी पर बने हीरापुर एनीकट में तैरने सीखाने के लिए ले गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और पानी में डूब गया, जलकुंभी में फंसने से उसकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी बालोद थाने में दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम के जरिए शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।