Thyroid ke Upay by Pandit Pradeep Mishra: थायराइड कर रहा है परेशान, पंडित प्रदीप मिश्रा के इन उपायों से कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी बीमारी
Thyroid ke Upay by Pandit Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी धार्मिक कहानियों के साथ-साथ घरेलू समस्याओं का समाधान.....
धर्म कर्म,Thyroid ke Upay by Pandit Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी धार्मिक कहानियों के साथ-साथ घरेलू समस्याओं का समाधान बताने के लिए भी प्रसिद्ध हैं। कुबेरेश्वर धाम में उनके कई भक्त अपनी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए आते हैं। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने थायराइड से छुटकारा पाने का उपाय बताया है.
Thyroid ke Upay by Pandit Pradeep Mishra: थायराइड के उपाय
पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा वायरल वीडियो में पंडित मिश्रा बताते हैं कि जिन लोगों को थायराइड की समस्या है उन्हें कुछ नहीं करना चाहिए। भगवान शंकर के अशोक सुंदरी के स्थान पर शहद से ॐ बनाकर भगवान शंकर को जल चढ़ाएं और उसके नीचे एक पात्र रखें। उस बर्तन में पानी और शहद डालें. फिर उस बर्तन को लें और द्वादशी तिथि के दिन दोपहर 12 बजे उस पानी को पीना शुरू करें। ऐसा दो से तीन द्वादशी तिथि तक करें और आपको थायराइड रोग से राहत मिलेगी। कहीं जाने की जरूरत ही नहीं.
गठिया के उपाय
इसके अलावा पंडित प्रदीप मिश्रा ने गठिया बात के भी उपाय बताएं हैं। पंडित मिश्रा ने पूजन करने की विधि बताते हुए कहा कि चंदन को तिल्ली के तेल में घोलकर प्रदोष के दिन भगवान शंकर के शिवलिंग पर लेप लगाना है। इसके बाद बाबा का पनी से स्नान कराने के बाद दूध से स्नान, दही से स्नान, पंचामृत का स्नान कराने के बाद बाबा पर कोई भी 7 वृक्ष की पत्तियां और 7 वेलपत्र शिव जी को अर्पित करना है। चढ़ाए हुए पत्ते को घर वापस लाना है और रात में सोने पहले एक कुंदकेशवर महादेव का नाम लेकर बेलपत्र का सेवन करने से घुटने में कमर में जो जकड़न होती है या गठिया की तकलीफ धीरे-धीरे दूर हो जाती है।