मध्य प्रदेश

Ujjain Mahakal Security Alert: महाकाल मंदिर में लगाया गया अत्याधुनिक फायर सिस्टम, होली पर हुए हादसे से लिया सबक

Ujjain Mahakal Security Alert: ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. गुजरात की एक कंपनी ने मंदिर में आधुनिक फायर सिस्टम लगाया है...

उज्जैन,Ujjain Mahakal Security Alert: उज्जैन (उज्जैन महाकाल सुरक्षा अलर्ट)। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में आग की घटना को रोकने के लिए बड़ौदा (गुजरात) की विमल कंपनी ने अत्याधुनिक फायर सिस्टम लगाया है। मंदिर के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को भी सिस्टम के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।

Ujjain Mahakal Security Alert:आपको बता दें, इस बार होली पर सुबह 4 बजे भस्म आरती के दौरान मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई

इसमें कई पुजारी और सेवक जल गये। इलाज के दौरान एक नौकर की भी मौत हो गई। इसके बाद आगजनी की घटना को रोकने के लिए मंदिर समिति ने यह कदम उठाया है.

गर्भगृह का तापमान 57 डिग्री से अधिक होने पर बजे अलार्म

  • सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि बड़ौदा की विमल कंपनी ने अपनी ओर से मंदिर के गर्भगृह व गलियारे में अत्याधुनिक सेफ्टी सिस्टम लगाया है।
  • गर्भगृह का तापमान 58 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर अग्निशमन यंत्र का अलार्म स्वत: ही बजने लगेगा। फिर इसे नियंत्रित करने के उपाय किए जाएंगे।
  • इसके अलावा गर्भगृह के गलियारे में लगाए गए सिस्टम की अपनी अलग विशेषता है। इसमें एक डिफ्यूज कंडक्टर लगा है।

naidunia_image

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button