Unnao Road Accident: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान…
Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। दूध के टैंकर और डबल डेकर बस के बीच....
उन्नाव, Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। दूध के टैंकर और डबल डेकर बस के बीच टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस कई बार पलट गई और दो हिस्सों में टूट गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
Unnao Road Accident: पीएम मोदी ने की अनुग्रह राशि की घोषणा
वहीं, प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.जानकारी के मुताबिक, हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास हुआ. बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस दूध से भरे टैंकर से टकरा गई. राहगीरों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही बांगरमऊ इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को उपचार के लिए बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को डॉक्टरों ने लखनऊ में भर्ती कराया डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पर रेफर किया है।
CM ने राहत कार्य तेजी से करने के दिए निर्देश
Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि CM योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव जिले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।