UP Akshaya Akki Encounter: यूपी में एक और अपराधी ‘कीचड़’ में मिला.. पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में उसे मार गिराया, हत्या और डकैती के बाद से फरार था..
UP Akshaya Akki Encounter: मारे गए अपराधी का नाम अक्षय उर्फ अक्की है. अक्की पर हत्या और डकैती जैसे कई गंभीर आरोप लगे थे. दरअसल, पिछले दिनो.
गाजियाबाद,UP Akshaya Akki Encounter: उत्तर प्रदेश में लगातार बदमाशों का सफाया हो रहा है। (UP Akshaya Akki Encounter) एसआईईएम के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर हत्या और लूट जैसे संगीन मामलों में आरोपी बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है. (यूपी अक्षय अक्की एनकाउंटर) ऐसे अपराधी भी प्रतिशोध में मारे जा रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है |
(UP Akshaya Akki Encounter) इलाज के लिए भर्ती आरोपी की मौत हो गई है
मामले के बारे में जानकारी देते हुए ट्रांस हिंडन डीसीपी ने बताया कि 10 मई को गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी और एक सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घायल सब इंस्पेक्टर और आरोपी को उसी समय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक बाइक सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। (UP Akshaya Akki Encounter) इलाज के लिए भर्ती आरोपी की मौत हो गई है। जानकारी करने पर पता चला कि उसका नाम अक्की उर्फ दक्ष है वह दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है। यह आरोपी 4 मई 2024 को थाना शालीमार गार्डन इलाके में हुई लूट और हत्या की घटना में वांछित था। इसके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और एक अवैध असलहा बरामद किया गया है।
UP : गाजियाबाद में एनकाउंटर, बदमाश अक्की उर्फ दक्ष मारा गया। इस बदमाश ने 3 मई की रात टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी को लूट के बाद मार डाला था। pic.twitter.com/4pdkEX6hrS
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 10, 2024