उत्तर प्रदेश

UP Bus Accident: मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, हादसे में 2 लोगों की मौत, 30 गंभीर रूप से घायल

UP Bus Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया. जहां श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. जिसके चलते इस..

उत्तर प्रदेश,UP Bus Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया. जहां श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. जिसके चलते इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बताया गया कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. बस अनियंत्रित हो गई और एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर पलट गई। घटना सुबह तीन बजे की है. बताया गया कि श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे.

(UP Bus Accident) मिली जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे का शिकार हुई बस छत्तीसगढ़ से आ रही थी

बस में 65 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. यह घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 पर हुई. बताया गया कि सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जो वैष्णो देवी के दर्शन कर वृन्दावन आए थे और शुक्रवार रात वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।3 मजदूरों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल राजधानी में फैक्ट्री में आग लगने से मची अफरा-तफरी,

वहीं बस पलटने की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे पर मौजूद कर्मचारी व नसीरपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को नजदीकी चिकित्सालय व फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। मामले में नसीरपुर इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि बस चालक को नींद की झपकी लग गई थी, जिस वजह से बस हादसे का शिकार हो गई।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button