उत्तर प्रदेशमुख्य समाचार
Trending
UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 25 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा
UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक सिटी सर्किल...
लखनऊ, UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक सिटी सर्किल में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए 12 परीक्षा केंद्र संचालित किए गए हैं। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. पहली पाली में 4632 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
UP Police Constable Exam 2024: इसी साल फरवरी में आयोजित यह परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई थी
इसके बाद ही अब यह परीक्षा 23 अगस्त से पांच चरणों में शुरू हो रही है. यही वजह है कि इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य में 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर 25 हजार पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.