Red Section Separator

news365india.com

चाय के साथ भूल कर भी न खाएं यह 3 चीजें

Red Section Separator

चाय पीने के शौकीन भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में पाए जाते हैं।  दूध वाली चाय को लोग बेहद पसंद करते हैं, लेकिन इसके साथ कुछ चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए।

चाय के साथ न खाएं ये चीजें

Red Section Separator

चाय के साथ बेसन से बने पकोड़े खाने से बचना चाहिए। 'एक्सपर्ट्स का कहना है कि चाय के साथ पकोड़े खाने से अपच की समस्या हो सकती है

पकोड़े न खाएं

Red Section Separator

कुछ लोग मेहमानों को चाय के साथ नट्स देते हैं। हालांकि, चाय पीने के साथ ज्यादा ड्राई फ्रट्स खाना सही नहीं माना जाता है।

नट्स खाने से बचें

Red Section Separator

यदि आप चाय पीने के साथ ज्यादा पकौड़े या नट्स खाते हैं तो पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है। इसका असर पाचन प्रक्रिया पर भी पड़ने लगता है।

पाचन तंत्र होता है खराब

Red Section Separator

चाय और फल दोनों ही अलग प्रकृति के फूद्स और ड्रिंक होते हैं। इस वजह से इन दोनों को सेवन एक साथ करने से बचना चाहिए।

फल न खाएं

Red Section Separator

नॉन वेज खाने वाले मछली खाना पसंद करते हैं, लेकिन इसे चाय के साथ खाना सेहत के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता है।

मछली चाय के साथ न खाएं

Red Section Separator

'एक्सपर्ट्स का कहना है कि चाय के साथ मछली खाने से स्किन एलर्जी समेत कई अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

स्किन एलर्जी का खतरा