रायपुर

Welcome 2025: शराब पीकर गाड़ी चलाएंगे तो थाने में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहकर दिया जाएगा स्वागत…दिशानिर्देश जारी

Welcome 2025: खबर छत्तीसगढ़ के रायपुर से है. यहां नए साल के जश्न की तैयारियां हो चुकी हैं. प्रशासन ने नियमानुसार शराब परोसने की इजाजत दे दी है,...

रायपुर.Welcome 2025:  होटल, पब से लेकर फार्म हाउस और रेस्टोरेंट तक में लोगों ने नए साल की पार्टी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. रायपुर के 80 से ज्यादा होटल और रेस्टोरेंट ने 31 दिसंबर की रात शराब परोसने की इजाजत मांगी है.जिला प्रशासन ने नियमानुसार अनुमति दे दी है। इनमें से 20 आवेदक ऐसे हैं जिनके पास रेस्टोरेंट और फार्म हाउस हैं। इसमें शराब की सुविधा भी देंगे. कार्यक्रम को 12.30 बजे तक बंद करने के निर्देश दिये गये हैं.

रायपुर में 500 जवानों की तैनाती

अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। 500 से ज्यादा जवानों की तैनाती रहेगी। शराब के नशे में पकड़े जाने पर थाने में रात गुजरानी पड़ेगी। शहर में 20 जगह चेक पाइंट बनाई गई।चौक-चौराहों पर जमावड़ा लगाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने वालों, तेज हार्न बजाने वालों पर कार्रवाई होगी।
पुलिस विभाग शहर के चिन्हित इलाके जैसे तेलीबांधा, वीआइपी रोड, नवा रायपुर सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम और निरंतर गश्त करेगा।

बड़े होटलों में सीसीटीवी से नजर

चौक-चौराहों बड़े आयोजनों वाले होटल, रेस्टोरेंट पर सीसीटीवी और कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। किसी प्रकार का गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

शहर के विभिन्न संदिग्ध स्थान जहां पर नशे की सामाग्री मिलने की सूचना मिलेगी और नशाखोरी-अड्डेबाजी की जा रही हो, तो कार्रवाई की जाएगी। एनजीटी के गाइडलाइन के अनुसार आतिशबाजी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button