रायगढ़

Youth Fall Raigarh Incident: 3 युवकों के साथ नहाने गया नाबालिग पचधारी केलो नदी में बह गया, गोताखोरों की टीम तलाश जानिये

Youth Fall Raigarh Incident: सोमवार की दोपहर बूढ़ी माई मंदिर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग लड़का तीन युवकों के साथ नहाने गया था. शाम 5 बजे नहाते समय पानी के तेज बहाव में बहकर वह लापता

रायगढ़ Youth Fall Raigarh Incident: लगातार बारिश से केलो नदी उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से रपटा पुलिया भी डूब गई है। सोमवार की दोपहर बूढ़ी माई मंदिर निवासी तीन युवकों के साथ उफनती नदी में नहाने गया 15 वर्षीय नाबालिग लड़का शाम पांच बजे नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया. . इस घटना के बाद युवक ने काफी खोजबीन की, लेकिन नाबालिग का कोई पता नहीं चला. इसके बाद तीनों युवक रात को घर आये.

नदी में लापता (Youth Fall Raigarh Incident)

जब परिजनों ने नाबालिग की तलाश शुरू की तो उन्होंने उसके परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. ऐसे में परिजन रात में मंत्री ओपी चौधरी से मिलने पहुंचे, जहां मंत्री ने एसपी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को बच्चे की तलाश करने का निर्देश दिया. जिस पर सुबह 5 बजे से 12 गोताखोरों की टीम दो नावों से तलाश कर रही है. चूंकि नदी में पानी का स्तर अधिक था और बहाव तेज था, इसलिए लापता माइनर का कोई पता नहीं चल सका.

 

यह भी पढ़ें: Parole Bilaspur News: पैरोल पर रिहा हुए 22 कैदी अब तक नहीं लौटे, जेल प्रबंधन दर्ज करा रहा

Related Articles

Back to top button