रायपुर, CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. सीजीबीएससी ने छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस बार दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के लिए 6 लाख 6 हजार 578 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 12वीं कक्षा के 2.61 लाख और 10वीं कक्षा के 3 लाख 45 हजार 543 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
आपको बता दें, हर साल 10वीं और 12वीं के नतीजे हर साल 10 मई तक जारी कर दिए जाते हैं. इस साल भी सीजीबीएससी ने 10 मई से पहले नतीजे जारी कर दिए हैं.
जशपुर की सिमरन शबा ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ में 10वीं कक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं. सीजीबीएससी ने छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। जशपुर के स्वामी आत्मानंद की छात्रा सिमरन शबा ने 99.50 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. इस साल 10वीं क्लास के 75.61% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिसमें आपको बता दें, शिक्षा सत्र 2023- 2024 की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक चली थी, जिसमें 3 लाख 45 हजार 543 छात्र शामिल हुए थे. जबकि पिछले साल 10वीं कक्षा में 75.05 फीसदी छात्र पास हुए थे. इसमें 78.84% लड़कियां और 69.07% लड़के पास हुए। 10वीं में राहुल यादव और 12वीं में विधि ने टॉप किया था.
महासमुंद जिले की महक अग्रवाल ने मारी बाजी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. 10वीं में लड़कियों ने बाजी मारी हैं. वहीं 12वीं में भी लड़कियां अव्वल रही. महासमुंद जिले की बेटी महक अग्रवाल 97.40% के साथ प्रदेश में टॉप किया है. वहीं दूसरी स्थान पर बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ठ 97% के साथ दूसरी स्थान पर है.
12वीं की परीक्षा में सिर्फ 34 फीसदी छात्र ही फर्स्ट डिविजन से पास
इस साल 12वीं की परीक्षा में सिर्फ 34 फीसदी छात्र ही फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं. छत्तीसगढ़ में इस साल 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चली थीं. पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 79.96 फीसदी छात्र पास हुए थे. जिसमें लड़कियों का प्रतिशत 81.15 था, जबकि लड़कों का प्रतिशत 77.03 था. इस हिसाब से अगर पिछले साल की तुलना में इस बार के रिजल्ट को देखें तो रिजल्ट थोड़ा बेहतर है.