Chhatarpur Police Station Attack: थाने पर पथराव करने वाले 30 लोग गिरफ्तार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रात भर चलाया अभियान, 150 के खिलाफ एफआईआर दर्ज.
Chhatarpur Police Station Attack: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक समुदाय ने सिटी थाने पर पथराव कर दिया. इस पथराव में टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी.....
छतरपुर,Chhatarpur Police Station Attack: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक समुदाय ने सिटी थाने पर पथराव कर दिया. इस पथराव में टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. थाने पर हमले को लेकर अब पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ये सभी एक ही समुदाय के हैं. 45 लोगों को नामजद किया गया है और 100 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा समेत कई धाराएं लगाई गई हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Chhatarpur Police Station Attack:दरअसल, छतरपुर में एक समुदाय को लेकर किसी व्यक्ति की आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज लोग थाने पहुंचे थे
बुधवार शाम शिकायती आवेदन लेकर सिटी थाने पहुंचे थे. धीरे-धीरे और भी लोग इकट्ठा होने लगे। सभी लोग थाने के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। तभी अचानक उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. इसमें थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र प्रजापति और एडीएम गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए। टीआई की हालत गंभीर है और उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. इसके बाडीआईजी, कलेक्टर और एसपी ने कई टीमे बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाने के बाद 30 लोगों को गिरफ्तार किया है
Chhatarpur Police Station Attack: टीआईटीआई पर भी चाकू से हमला खुद को बचाने की कोशिश की
लेकिन पथराव से वह और पुलिसकर्मी घायल हो गए। टीआई के सिर, हाथ, पैर और सीने में पत्थर लगे। जानकारी के मुताबिक भीड़ में से किसी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. वह अचानक मुड़ा और चाकू देखकर उसे पकड़ने की कोशिश की, जिससे चाकू उसके हाथ में घुस गया.