मध्य प्रदेश

Liquor Ban in MP: मांस-मटन की दुकानों पर लगेगा ताला, खुद सीएम ने किया ऐलान

Liquor Ban in MP :मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव इस समय कई अहम फैसले ले रहे हैं. अब सीएम ने शराब और मीट की दुकानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है...

भोपालmLiquor Ban in MP: मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव इस समय कई अहम फैसले ले रहे हैं. अब सीएम ने शराब और मीट की दुकानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने कुछ जिलों में शराबबंदी की योजना बनायी है. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि नर्मदा नदी के किनारे स्थित धार्मिक स्थलों और धार्मिक नगरों में मांस और शराब पर प्रतिबंध रहेगा. पूर्णता बैन लगाए जाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ऐसे स्थानों पर मांस और शराब के सेवन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

Liquor Ban in MP: धार्मिक नगरों और स्थलों पर मांस-मदिरा का उपयोग नहीं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की जीवनदायनी मां नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक का प्रबंधन पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अमरकंटक विकास प्राधिकरण के माध्यम से किया जाए। भविष्य में होने वाली बसाहटों के लिए नर्मदा नदी के उद्गम स्थल से दूर भूमि चिन्हित कर सेटेलाइट सिटी विकसित की जाए।यह सुनिश्चित हो कि मां नर्मदा के प्राकट्य स्थल अमरकंटक से लेकर प्रदेश की सीमा तक किसी भी बसाहट का सीवेज नर्मदा नदी में नहीं मिले, इसके लिए समय-सीमा निर्धारित कर कार्य किया जाए। ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग हो। पर्यावरण संरक्षण के लिए नर्मदा जी के आसपास चलने वाली गतिविधियों पर सेटेलाइट इमेजरी व ड्रोन टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी नजर रखी जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए की नर्मदा नदी के तट पर बसे धार्मिक नगरों में और धार्मिक स्थलों व उनके आसपास मांस-मदिरा का उपयोग नहीं हो। उन्होंने नदी में मशीनों से खनन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button