Fire In Gujarat: मोरबी की विनायक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घटना का वीडियो आया सामने
गर्मी शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं सामने आने लगती हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है जहां मोरबी में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग फैलने से औद्योगिक इकाई में भारी नुकसान की आशंका है
गुजरात,Fire In Gujarat: गर्मी शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं सामने आने लगती हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है जहां मोरबी में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग फैलने से औद्योगिक इकाई में भारी नुकसान की आशंका है. हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फैक्ट्री की आग बगल की फैक्ट्री में भी फैल गई। हालात पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी पिछले 12 घंटे से जुटे हुए हैं |
गुजरात के मोरबी की प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई
आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं. इस खौफनाक मंजर को देखकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. बताया गया कि आग बुधवार दोपहर 2.30 बजे लगी. आगजनी की इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि 12 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दहशत में है. जिसे देखर हर कोई दहशत में है। वहीं इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी है।
▶️मोरबी की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग
▶️बगल के कारखाने तक फैली आग
▶️12 घंटे से जुटे दमकल कर्मी
▶️आग बुधवार दोपहर 2.30 बजे लगी#Morbi | #Gujrat | #PlasticFacory | #Fire | #FireAccident pic.twitter.com/Oo7k1i81MX
— IBC24 News (@IBC24News) April 4, 2024