Ravichandran Ashwin Retirement Date: आर अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले संन्यास लेने का फैसला किया…
Ravichandran Ashwin Retirement Date: दूसरे टेस्ट मैच से पहले R Ashwin ने किया संन्यास लेने का फैसला! अचानक आई खबर से खेल जगत में हड़कंप.....
खेल,Ravichandran Ashwin Retirement Date: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दूसरे टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन इस बीच खेल जगत से बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.से संन्यास लेने का मन मना लिया है और वो WTC फाइनल के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। बता दें कि अश्विन पहले ही वनडे क्रिकेट को बाय-बाय कह चुके हैं।
Ravichandran Ashwin Retirement Date: अश्विन एक ऐसे खिलाड़ी हैं,
जो अपनी चतुराई की वजह से जाने जाते हैं और वे अगले कितने समय में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन वे जल्द ही अपने संन्यास के घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि WTC 2023-25 का फाइनल मुकाबला अगले साल यानी 2025 में खेला जाना है और इस फाइनल के बाद अश्विन अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। वे अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए ये बड़ा फैसला ले सकते हैं।
Ravichandran Ashwin Retirement Date:बता दें कि चेन्नई के एम चिदंबरम मैदान में स्टार ऑलराउंडर अश्विन ने नया रिकॉर्ड बनाया है
आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले छठे भारतीय बन गए है। इस दिग्गज ऑलराउंडर के नाम अब 110 टेस्ट मैचों में 10 प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दर्ज हो गया है। अश्विन ने पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 10 प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीता था।इस सूची में फिलहाल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर शुमार है। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मुकाबलों में 14 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया था। उनके पीछे दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 163 टेस्ट मैचों में 11 बार यह खिताब अपने नाम किया। वहीं, रवींद्र जडेजा (R Ashwin all test match records) और विराट कोहली (114 टेस्ट) में 10-10 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। रवि अश्विन के पास अभी काफी मौके हैं, जिससे वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। वो राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी से मात्र 1 कदम दूर हैं।
इसके अलावा अश्विन ने किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा पहली पारी में विकेट नहीं लेने के बाद दूसरी पारी में छह या उससे ज्यादा विकेट लेने का काम दूसरी बार किया है। रविचंद्रन अश्विन ने इससे पहले 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऐसा कारनामा किया था। वेंकटेश प्रसाद एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो अश्विन से पहले यह रिकॉर्ड बना चुके हैं।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल