बीजापुर

Food Poisoning in Bijapur: पनीर की सब्जी खाने से आश्रम की 35 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं, तीसरी क्लास की एक छात्रा की मौत हो गई.

Food Poisoning in Bijapur: माता रुक्मणी कन्या आश्रम धनोरा (आवासीय विद्यालय) बीजापुर, छत्तीसगढ़ से 10 किलोमीटर दूर स्थित है। रविवार रात यहां पनीर की सब्जी परोसी गई, जिसे खाने के बाद छात्र बीमार पड़ गए। अब एक छात्र की मौत की दुखद खबर आई है.

बीजापुर,Food Poisoning in Bijapur: जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर माता रुक्मणी कन्या आश्रम धनोरा (आवासीय विद्यालय) की छात्राएं रविवार रात खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं। आश्रम में 88 छात्राएं रहती हैं।इनमें से 35 छात्राओं को सोमवार सुबह जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। इनमें से 9 को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। मंगलवार सुबह एक छात्र की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कक्षा 3 की छात्रा शिवानी तेलम की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. अस्पताल में बेड की कमी और अन्य सुविधाओं के अभाव के बावजूद स्वास्थ्य अमला बच्चों के इलाज के लिए प्रतिबद्ध है. आला अधिकारी नजर रखे हुए हैं.

naidunia_image

अधिकांश छात्राएं खतरे से बाहर

  • शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मंगेश मस्के ने नईदुनिया से चर्चा में बताया, पीड़ित छात्राओं की स्थिति में सुधार हो रहा है। गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती छात्राओं की स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और समुचित उपचार किया जा रहा है।
  • डॉ. मंगेश ने बताया कि उल्टी दस्त के साथ ही कुछ को बुखार भी है। इधर, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी ने जिला स्तर से चिकित्सकों की एक टीम गठित कर धरोना आश्रम भेजी है।
  • टीम आश्रम में दो दिन रुककर सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। बताया गया कि लगभग दो दर्जन छात्राओं को बुखार होने से मलेरिया, टाइफाइड और डेंगू की जांच भी कराई जा रही है।
  • आश्रम अधीक्षक ने बताया कि रात में पनीर की सब्जी बनी थी। सभी बच्चों और स्टाफ ने सब्जी का सेवन किया था। रात में कुछ छात्राओं को उल्टी दस्त होने पर आश्रम में ही दवाइयां दी गईं और सुबह जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button