Food Poisoning in Bijapur: पनीर की सब्जी खाने से आश्रम की 35 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं, तीसरी क्लास की एक छात्रा की मौत हो गई.

Food Poisoning in Bijapur: माता रुक्मणी कन्या आश्रम धनोरा (आवासीय विद्यालय) बीजापुर, छत्तीसगढ़ से 10 किलोमीटर दूर स्थित है। रविवार रात यहां पनीर की सब्जी परोसी गई, जिसे खाने के बाद छात्र बीमार पड़ गए। अब एक छात्र की मौत की दुखद खबर आई है.

बीजापुर,Food Poisoning in Bijapur: जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर माता रुक्मणी कन्या आश्रम धनोरा (आवासीय विद्यालय) की छात्राएं रविवार रात खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं। आश्रम में 88 छात्राएं रहती हैं।इनमें से 35 छात्राओं को सोमवार सुबह जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। इनमें से 9 को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। मंगलवार सुबह एक छात्र की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कक्षा 3 की छात्रा शिवानी तेलम की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. अस्पताल में बेड की कमी और अन्य सुविधाओं के अभाव के बावजूद स्वास्थ्य अमला बच्चों के इलाज के लिए प्रतिबद्ध है. आला अधिकारी नजर रखे हुए हैं.

अधिकांश छात्राएं खतरे से बाहर

Exit mobile version