Lok Sabha Election 2024: होम वोटिंग.. 334 दिव्यांग और 85 साल से अधिक के वोटर करेंगे घर पर ही मतदान..
प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर विशेष मतदान दल अपने-अपने घरों में गोपनीय तरीके से मतदान करा रहे हैं।
अंबिकापुर, Lok Sabha Election 2024: मतदान केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है. (होम वोटिंग इन अंबिकापुर) प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर विशेष मतदान दल अपने-अपने घरों में गोपनीय तरीके से मतदान करा रहे हैं।
सरगुजा लोकसभा में घर से वोट
इसी कड़ी में आज सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अंबिकापुर में घर से वोट की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. इसके तहत 85 साल से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांगों के घर तक चुनाव टीम पहुंचेगी |
बता दें कि सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग और 85 साल से ज्यादा उम्र के है मतदाताओं की संख्या की संख्या करीब 334 हैं। इस पूरी प्रक्रिया के लिए 21 मतदान दलों का गठन किया गया हैं जो सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी कराएँगे।