मध्य प्रदेश

Lok Sabha Election 2024: धर्म के आधार पर वोट मांगने के आरोपी सीएम मोहन यादव के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री मोहन यादव को आगे प्रचार करने से रोकने और आचार संहिता के..

भोपाल,Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के रेवाडी जिले के कौसली कस्बे में प्रदेश के (Lok Sabha Election 2024) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रचार अभियान, धर्म के नाम पर वोट मांगने और कांग्रेस के लोगों के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने से प्रदेश कांग्रेस नाराज है. इस मामले में कांग्रेस की राज्य इकाई ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. पार्टी ने आरोप लगाया कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह की भाषा से जनभावनाओं को ठेस पहुंचाना चुनाव आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है. इसलिए मुख्यमंत्री के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने के साथ चुनाव प्रचार करने से रोक लगाई जाए

(Lok Sabha Election 2024) यह कहा शिकायत में

प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग संबंधी कार्यों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने हरियाणा में गुडगांव लोकसभा क्षेत्र के रेवाड़ी जिले के कौसली कस्बा में जनसभा को संबोधित करते हुए भगवान राम के नाम पर मतदाताओं से वोट मांगे और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि राम मंदिर बनने पर खुशी तो जाहिर की, लेकिन उनकी छाती पर सांप लोट रहे थे, जब मंदिर बन गया तो कहने लगे हमारे राम, तुम्हारे राम। साथ ही अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्हें आगे प्रचार करने से रोकने के साथ आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया जाए।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button