मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
Trending

Indore World Record: इंदौर ने साढ़े नौ घंटे में 12 लाख पौधे लगाने का बनाया विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज

Indore World Record: इंदौर में रविवार को 12 घंटे में 11 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए। इंदौर ने एक ही दिन में इतने पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ.....

इंदौर,Indore World Record: इंदौर ने रविवार (14 जुलाई 2024) को एक नया इतिहास लिखा. मध्य प्रदेश सरकार के महाअभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत यहां की जनता और जन प्रतिनिधियों ने 12 घंटे में 11 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया था, जो तय समय से साढ़े नौ घंटे पहले ही पूरा कर लिया गया.इंदौर की रेवती रेंज की पहाड़ियों पर वृक्षारोपण अभियान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 7 बजे तक जारी रहा। शाम सात बजे तक 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य था, लेकिन साढ़े चार बजे तक लगाए गए पौधों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई। इसके बाद भी पौधारोपण जारी रहा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए और अपनी मां के नाम पर पीपल का पेड़ लगाया.

एक ही दिन में पौधारोपण का रिकॉर्ड एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में पौधे लगाकर इंदौर ने असम के एक दिन में 9 लाख 26 हजार पौधे लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम के 300 से ज्यादा सदस्य वृक्षारोपण स्थल पर मौजूद रहे और डिजिटल रिकॉर्ड बनाते रहे। देर शाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को इंदौर की इस उपलब्धि का प्रमाण पत्र सौंपा। , कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव

Image

Image

Image

पौधों को बच्चों की तरह बड़ा करें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे रेवती रेंज पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उनके साथ थे। पौधारोपण करने पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जो पौधे रोपे गए हैं, उन्हें बच्चे की तरह बड़ा करना होगा। यही पौधे पेड़ बनकर मां की तरह आपका ध्यान रखेंगे।

ग्रीन सिटी बनेगा इंदौर

शाह ने कहा, इंदौर स्वच्छता, स्वाद, सुशासन और सहयोग के लिए तो पहचाना जाता ही है, आज से यह शहर एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागिता के लिए भी पहचाना जाएगा। इंदौर मेट्रो सिटी, क्लीन सिटी, शिक्षा हब तो पहले से ही है, अब यह ग्रीन सिटी के नाम से भी पहचाना जाएगा।

naidunia_image

मप्र भारत का फेफड़ा

शाह ने कहा, मैं मप्र को भारत का फेफड़ा कहता हूं। यहां 31 प्रतिशत वनक्षेत्र है। देश के करीब 12 प्रतिशत वन मप्र में हैं। प्रधानमंत्री ने जब देश की 130 करोड़ जनता से पौधारोपण का आह्वान किया था, तब पता नहीं था कि यह एक महाअभियान बन जाएगा। आज देश का हर व्यक्ति पौधा लगाकर अपनी मां को धरती मां को प्रमाण कर रहा है।

naidunia_image

इंदौर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व इंदौर मेयर पुष्यमित्र विजयवर्गीय गाने पर झूमे।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button