मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
Trending

Invest MP Road Show: आज कोयंबटूर में ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश’ रोड शो का उद्घाटन, सीएम मोहन निवेश के लिए दक्षिण भारत के उद्योगपतियों से करेंगे बातचीत.

Invest MP Road Show: मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर बढ़ाने के लिए राज्य सरकार मुंबई के बाद अब कोयंबटूर में इन्वेस्ट मध्य प्रदेश रोड शो का....

भोपाल. Invest MP Road Show: मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर बढ़ाने के लिए राज्य सरकार मुंबई के बाद अब कोयंबटूर में इन्वेस्ट मध्य प्रदेश रोड शो का आयोजन करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 जुलाई को कोयंबटूर में मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरएक्टिव सत्र का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के लिए अब तक 700 से अधिक निवेशकों और उद्यमियों ने पंजीकरण कराया है। फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में क्षेत्रीय औद्योगिक कॉन्क्लेव, रोड शो और इंटरैक्टिव। सेशन से निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा।

Invest MP Road Show: सीएम डॉ. मोहन यादव निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे

कार्यक्रम का उद्देश्य निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों से अवगत कराना और उन्हें राज्य की प्रगति में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। सीएम डॉ. मोहन यादव निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे. वन-टू-वन के दौरान सीएम एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना पर चर्चा करेंगे. दक्षिण भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र कोयंबटूर में टेक्सटाइल पार्क, आईटी पार्क और परिधान, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा।  एडवांटेज मध्यप्रदेश लघु फिल्म से उद्योगपतियों को एमपी में निवेश के अवसरों की जानकारी दी जाएगी।मेसर्स बेस्ट कॉपोर्रेशन एवं मेसर्स क्राफ्ट्समैन के प्रतिनिधियों सहित प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा मध्यप्रदेश में अपने अनुभव को साझा करेंगे। राज्य के औद्योगिक परिदृश्य एवं भविष्य की विकास संभावनाओं के बारे में जानकारी देंगे। इस इन्टरएक्टिव सत्र का उद्देश्य पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क जैसी प्रमुख योजना के साथ आईटी पार्क और टेक्सटाईल एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने वाले औद्योगिक क्षेत्रों के लिए निवेशकों को आकर्षित करना है।बता दें कि फरवरी 2025 में होने वाली इन्वेस्ट मध्यप्रदेश : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की ओर ले जाने वाली ‘रोड-टू-जीआईएस’ के तारतम्य में इसका आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण और नवाचारों की जानकारी देंगे। मुम्बई में इन्टरएक्टिव सेशन आॅन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्युनिटिज इन म.प्र. का पहला सत्र हो चुका है अब यह दूसरा सत्र होगा।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button