Accident in Jharkhand: ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर कूदे कई यात्री, चार लोगों की मौत

Accident in Jharkhand: झारखंड के लातेहार में रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की खबर पर कई यात्री कूद पड़े. जिससे वह मालगाड़ी की..

झारखंड,Accident in Jharkhand:  झारखंड के लातेहार में रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की खबर सुनते ही कई यात्री ट्रेन से कूद पड़े. इससे कई यात्री मालगाड़ी की चपेट में आ गये. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई.

ट्रेन में आग लगने की फैली अफवाह

जानकारी के मुताबिक सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रेन में सवार किसी यात्री ने आग लगने की अफवाह फैला दी। इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग डर के मारे ट्रेन से उतर भागने लगे। इस दौरान कुछ लोग विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इस वजह से चार लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

हादसे के बाद हरकत में आए रेलवे अधिकारी

हालांकि, इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं? इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। इधर जैसे ही प्रशासन को इसकी सूचना मिली सभी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे के बाद स्टेशन में मौजूद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। रेलवे अधिकारी इस ट्रेन दुर्घटना के बाद हरकत में आ गए और मौके पर रवाना हो गए। वहीं, रेलवे पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की ग

Exit mobile version