भोपाल, Amarwara Upchunav Result: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. यहां 10 जुलाई को मतदान हुआ था। पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वोटों की गिनती 20 राउंड में पूरी होगी. ईवीएम वोटों की गिनती के लिए 17 टेबल और डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 4 टेबल लगाई गई हैं। वोटों की गिनती के लिए 75 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
छिंदवाड़ा जिले की इस अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों दलों के दिग्गजों की साख दांव पर है. छिंदवाड़ा राज्य का एकमात्र जिला है जहां कांग्रेस दो चुनावों (2018 और 2023) में सभी सात विधानसभा सीटें जीत रही है। छिंदवाड़ा जिला बीजेपी के लिए हमेशा से बड़ी चुनौती रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ नौ बार यहां से सांसद रहे और उनकी पत्नी अलका नाथ और बेटे नकुल नाथ ने दो बार लोकसभा में छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
लोकसभा चुनाव हार गई थी कांग्रेस
मई में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी इस परंपरागत सीट को भी हार गई। चुनाव के दौरान ही अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए। सीट रिक्त होने से यहां दस जुलाई को उपचुनाव कराया गया। इसमें भाजपा ने कमलेश शाह को प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस ने धीरन शा इनावती पर दांव लगाया।
332 बूथों की वोट गिनने 17 टेबल्स
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 332 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। जहां मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गये मतों की गणना के लिए 17 टेबल्स एवं पोस्टल बैलेटस् की मतगणना के लिए 4 टेबलें लगाई जाएंगी। मतगणना लगभग 20 राउंडस् में सम्पन्न कराई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टॉफ तथा माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा। यानी 75 कर्मचारी मतगणना कराएंगे।
मतगणना स्थल त्रि-स्तरीय सुरक्षा
मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर पर प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन होगा। प्रथम एवं द्वितीय स्तर का रेण्डमाईजेशन हो चुका है। तृतीय रेण्डमाईजेशन 13 जुलाई को सुबह 5 बजे किया जायेगा।