अंबिकापुर,Ambikapur Crime News: कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने चठिरमा स्थित राय कृषि केंद्र में छापा मारकर उर्वरक विक्रेता के यहां से कुल 1248 बोरी विभिन्न रासायनिक उर्वरक प्राप्त किया. कृषि राय केन्द्र पर ग्राम सरगंवा के किसान अजीत सिंह द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर रासायनिक उर्वरक बेचने की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल कार्यवाही की गयी।कृषि एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने दबिश दी।जांच के दौरान संयुक्त टीम द्वारा इफको 278 बोरी, उन्नत जैविक खाद 408, पोटास 126, यूरिया 41, एस एसपी दानेदार 19, माइक्रोन्यूटेंट 63 बैग, एसएसपी पाउडर156, एस एसपी 32, जिकेटेक एस एसपी 125 बैग सहित कुल 1248 बोरे प्राप्त हुए हैं।
Ambikapur Crime News: उपसंचालक कृषि पीएस दीवान ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर संयुक्त टीम जांच के लिए पहुंची
जांच के दौरान कृषि राय केंद्र में पंजी संधारण में अनियमितता मिली है। बिल वाउचर आदि की जांच की जा रही है। यहां विभिन्न रासायनिक खादों के कुल 1248 बैग प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि दुकान में जांच करते हुए नियमानुसार उचित प्रक्रिया का पालन के साथ सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला स्तरीय, एवं ब्लॉक स्तरीय टीम गठित कर दी गई है, जो समय-समय पर खाद ब्रिक्री केंद्रों का निरीक्षण करेगी।उन्होंने खाद विक्रेताओं से अपील की है कि किसानों के हित में निर्धारित कीमत पर ही खाद का विक्रय करें अन्यथा प्रशासनिक टीम द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
हवा में फायरिंग का वीडियो प्रसारित , जांच में पता चला एयर पिस्टल का
नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर : इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को बीच सड़क पर खड़े होकर एक युवक द्वारा हवाई फायरिंग करने का वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक द्वारा एयर पिस्टल का उपयोग किया गया था। लगभग ढाई से तीन महीने पहले युवक ने आनलाइन उक्त एयर पिस्टल को मंगाया था। एयर पिस्टल को जब्त कर लिया गया है उसे परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि युवक का नाम विश्वजीत मंडल है। वह सुभाषनगर का रहने वाला है। यह वीडियो लटोरी मार्ग पर सोनवाही के पास बनाए जाने की जानकारी युवक ने दी है। फिलहाल युवक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में उसने बताया है कि आनलाइन माध्यम से उसने उक्त एयर पिस्टल को मंगाया था। विभागीय तौर पर एयर पिस्टल को परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि एयर पिस्टल के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है।दरअसल गुरुवार दोपहर बाद इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ। वीडियो में बीच सड़क पर कुछ लोग खड़े नजर आ रहे थे। पास में ही एक चार पहिया वाहन खड़ी थी। हवा में गोली चलाते युवक नजर आ रहा था।वीडियो में वह हथियार भी असली जैसा नजर आ रहा था। प्रसारित वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की तो युवक की पहचान भी हो गई और उसे पकड़ भी लिया गया