बिज़नेस, Amul Butter Milk: स्वस्थ रहने के लिए दूध पीना बहुत जरूरी है। वहीं कुछ लोग डेयरी से खुला दूध लेकर आते हैं। वहीं, कुछ लोग बटर मिल्क के पैकेट भी ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, लेकिन अब ऑनलाइन बटर मिल्क ऑर्डर (Amul Butter Milk) करने से पहले लोग कई बार सोचेंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर बटर मिल्क के पैकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कीड़े रेंगते नजर आ रहे हैं।
बटर मिल्क में कीड़े निकलने की फोटो, वीडियो सोशल मीडिया में किया पोस्ट (Amul Butter Milk)
गजेंद्र यादव नाम के युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में उसने बताया कि उसने अमूल बटर मिल्क का एक बड़ा कार्टन ऑनलाइन ऑर्डर किया था. जब उसने कार्टन खोला तो देखा कि कार्टन के कोने पर सफेद कीड़े रेंग रहे थे। जब उसने बटर मिल्क का पैकेट खोला तो उसे अमूल बटर मिल्क के पैकेट में भी कीड़े दिखे. पोस्ट के साथ युवक ने बटर मिल्क में कीड़े निकलने की फोटो और वीडियो भी शेयर किया है।
इसके साथ ही युवक ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. हालांकि, अमूल के किसी प्रोडक्ट में कीड़े निकलने का यह पहला मामला नहीं है. कुछ महीने पहले अमूल आइसक्रीम के फैमिली पैक में कीड़े पाए गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
डिब्बों में से आ रही थी बदबू
गजेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैंने अमूल का हाई प्रोटीन बटर मिल्क ऑनलाइन ऑर्डर किया था, जिसकी डिलीवरी 10 से 12 दिन बाद हुई। जैसे ही मैंने बटर मिल्क का कार्टन खोला तो देखा कि उसके कार्डबोर्ड पर सफेद कीड़े रेंग रहे थे। उन्होंने लिखा कि जब मैंने बटर मिल्क के डिब्बे खोले तो उनमें भी कीड़े दिखे. डिब्बों के अंदर से दुर्गंध भी आ रही थी।
कंपनी ने गजेंद्र यादव से मांगी माफी
गजेंद्र यादव ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मुझे अमूल कानपुर टीम से किसी का फोन आया. सबसे पहले, उन्होंने मुझसे माफ़ी मांगी और मुझे बताया कि वे मेरा ऑर्डर वापस कर रहे हैं।