बालाघाट, Balaghat Naxalite Encounter: मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Balaghat Naxalite Encounter) में पुलिस ने 14 लाख के इनामी नक्सली उकास सोहन को मार गिराया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि की और कहा कि हट्टा थाना क्षेत्र के कोठियाटोला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में 14 लाख का इनामी नक्सली मारा गया. सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है क्षेत्र में। घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मारा गया नक्सली उकास मोहन बस्तर बीजापुर का रहने वाला था.
इससे पहले 1 अप्रैल को हुआ था मुठभेड़ (Balaghat Naxalite Encounter)
इससे पहले 1 अप्रैल को राज्य के बालाघाट जिले में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. इस दौरान उनके पास से हथियार भी बरामद हुए. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि 1 अप्रैल, सोमवार की देर रात पुलिस मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर केराझरी के जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी.
इसी दौरान पुलिस और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. नक्सली. मंगलवार (2 अप्रैल) की सुबह सर्चिंग के दौरान दोनों नक्सलियों के शव बरामद किये गये. मारे गए नक्सलियों की पहचान संजीता उर्फ क्रांति और रघु उर्फ शेर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने नक्सलियों के शवों के पास से एक एके-47, एक अन्य राइफल और रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान भी बरामद किए हैं. इस दौरान मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी आशंका जताई गई.
इससे पहले दिसंबर 2023 में बालाघाट में भी एक नक्सली मारा गया था. पुलिस ने बताया था कि बालाघाट जिले के कान्हा नेशनल पार्क के पास गढ़ी थाना क्षेत्र के सूपखार के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिस पर हॉक फोर्स की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को देखकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में 1 नक्सली मारा गया. उसके पास से हथियार भी बरामद किये गये.