Bastar Olympics 2024: नक्सलगढ़ में लगेगा खेलों का महाकुंभ, भाग लेने वाले खिलाड़ी इस तारीख से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर से प्रारंभ होगा। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है....
जगदलपुर,Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर से प्रारंभ होगा। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पंजीयन कराना होगा। 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संबंधित जिला पंचायत कार्यालय में पंजीयन कराना होगा।तथा कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, नगर पंचायत, नगर पालिक निगम और खेल विभाग में खिलाडिय़ों का पंजीयन किया जाएगा।
Bastar Olympics 2024: खिलाड़ी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपना पंजीयन करा सकते है
बस्तर ओलंपिक में पहले विकास खंड स्तर फिर जिला स्तर और फिर संभाग स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बस्तर ओलंपिक 2024 के अंतर्गत एथलेटिक्स, बॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, हॉकी, तीरंदाजी, कराते, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग एवं रस्साकशी विधा सम्मिलित हैं।जिसमें हॉकी और वेटलिफ्टिंग सीधे जिला स्तर पर होंगे। बस्तर ओलंपिक के अंतर्गत दो आयु वर्ग में प्रतियोगिता होगी, जिसके तहत 14 से 17 वर्ष जूनियर वर्ग एवं 17 वर्ष से अधिक कोई आयु सीमा नहीं सीनियर वर्ग में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। बस्तर ओलंपिक में नक्सल अभियान के अंतर्गत दिव्यांग हुए एवं आत्मसमर्पित नक्सली जो मुख्य धारा में जुड़ चुके हैं वे सीधे संभाग स्तर पर शामिल हो सकेंगे।