बीजापुर,Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में (Bijapur Naxal Encounter) शुक्रवार को एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया. सीएम साय ने कहा कि बीजापुर में हुए नक्सली हमले में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. सीएम साय ने कहा कि मुठभेड़ खत्म हो गई है. 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं |
(Bijapur Naxal Encounter) शवों को जिला अस्पताल लाया गयाबीजापुर नक्सली मुठभेड़ समाचार
अब मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को जिला अस्पताल लाया गया है और शवगृह में रखा गया है। आपको बता दें कि ये मुठभेड़ बीजापुर के पीड़िया जंगल में हुई. बताया जा रहा है कि आज सुबह से जवान जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गया. हालांकि मुठभेड़ देर शाम तक जारी रही. इसके बाद जवान जंगलों से लौट आये |