BJP New Raipur Update: पिछले साल नवा रायपुर में चौक-चौराहों के नामकरण पर विजय शर्मा ने कहा था, ‘जो नाम ली सरकार में सो गए, अब आगे

BJP New Raipur Update: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, 'हम राजनीति नहीं विकास में विश्वास रखते हैं,' विपक्ष ने नामकरण को लेकर

रायपुर BJP New Raipur Update: छत्तीसगढ़ में नामकरण की राजनीति नई नहीं बल्कि बहुत पुरानी है. सरकार बदलते ही योजनाओं, चौराहों, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के नामकरण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. सरकार किसी की भी हो, नामकरण को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी सरकार में इस बार की तरह ही पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. दरअसल, बीजेपी सरकार ने नवा रायपुर के चौक-चौराहों के नामकरण के लिए एक कमेटी बनाई है. समिति द्वारा सुझाये गये नामों पर सरकार चौक-चौराहों का नाम रखेगी. लेकिन विपक्ष की ओर से सवाल उठाया गया है कि पूर्वजों के नाम के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए. भाजपा सरकार को नामकरण की राजनीति नहीं करनी चाहिए।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा (BJP New Raipur Update)

इस मामले में आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्पीकर हाउस में आयोजित एक साहित्यिक कार्यक्रम में साहित्यकारों, इतिहासकारों और संस्कृतिकर्मियों के बीच कहा कि बीजेपी नाम बदलने में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास रखती है. सभी जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा नियोजित शहर बनाने का काम डॉ. रमन सिंह की सरकार ने शुरू किया था। अब जब प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार है तो नवा रायपुर के विकास पर फिर से तेज गति से काम शुरू हो गया है, जो पिछली सरकार में नहीं हो सका था।

नामकरण को लेकर राजनीति:

विपक्ष को लगता है कि हम नवा रायपुर के नामकरण को लेकर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन हम राजनीति में नहीं विकास में विश्वास करते हैं। पिछली सरकार में जिन चौक-चौराहों का जो नाम रखा गया, उसके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा और न ही हमें उनसे कोई आपत्ति है, जो नाम रखा गया वह हो गया। लेकिन अब आगे का काम हमारा है. नवा रायपुर में अभी भी बहुत काम बाकी है और जो काम बाकी है उसे हमारी सरकार जरूर पूरा करेगी।

लक्ष्य और विजन:

हमारी सरकार लक्ष्य और विजन के साथ काम कर रही है. सरकार की कार्ययोजना में है कि छत्तीसगढ़ के अंदर नवा रायपुर की तरह 10 और व्यवस्थित शहर बनाये जायेंगे. पूर्वजों का सम्मान करेंगे। छत्तीसगढ़ का गौरवशाली इतिहास बताएंगे. यादों को संजोकर रखूंगा. धरोहरों को बचाएंगे. राजनीति नहीं करूंगा. हमने विकास किया है, करते रहेंगे और आगे भी करते रहेंगे। और आप सभी लोग इसमें भाग लेंगे। लेखक, इतिहासकार, संस्कृतिकर्मी, कलाकार, हर कोई।

Exit mobile version