Brijmohan Agrawal: क्या नक्सली सरकार से चर्चा के लिए तैयार हैं? पूछने पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया ये जवाब…

Brijmohan Agrawal: लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों का आतंक देखने को मिल रहा है इसी लाल आतंक के चलते पिछले कई दिनों से...

रायपुर,Brijmohan Agrawal: क्या नक्सली सरकार से चर्चा के मूड में दिख रहे हैं? (Brijmohan Agrawal) पूछे जाने पर वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नक्सलियों का कोई लक्ष्य नहीं है, वे लुटेरे और डकैत हैं. उसके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं और वह केवल जबरन वसूली में लगा हुआ है।’ वह किसी विचारधारा के तहत काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रुकेगी. न सड़क निर्माण रुकेगा, न कैंप खुलना बंद होंगे. लेकिन हम चाहते हैं कि नक्सली मुख्यधारा में लौटें, लेकिन इसके लिए उन्हें हथियार छोड़ना होगा

(Brijmohan Agrawal) लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों का आतंक देखने को मिल रहा है

इसी लाल आतंक के चलते पिछले कई दिनों से बस्तर संभाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है. चुनाव के दौरान पुलिस बल ने कई नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सलियों का ये आतंक खत्म नहीं हो रहा है. इसको लेकर राज्य की सियासत में हलचलें तेज हो गई हैं.बता दें कि नक्सलवाद मामले पर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जगदलपुर में नक्सलियों से वार्ता की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए पुनर्वास नीति सुझाव के लिए ईमेल आईडी और गूगल फॉर्म जारी कर माओवादियों से आग्रह किया है कि वे स्वयं बताएं कि उनके पुनर्वास नीति क्या होनी चाहिए। वहीं उन्होंने आगे कहा था कि मैं हमेशा कहता हूं कि वार्ता के सारे रास्ते खुले हैं और इसके लिए हमारी भाजपा की विष्णुदेव सरकार ने नियद नेल्ला नार नाम से योजना लाकर गांव में सड़क , स्वास्थ्य, पानी, सुविधा प्रारम्भ कर समानता और विकास का एक वातावरण तैयार कर दिया हैं।

Exit mobile version