रायपुर
Trending

Brijmohan Agrawal: रायपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार और वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

छत्तीसगढ़ समेत देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ जुबानी जंग जारी है. छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी और प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है

रायपुर, Brijmohan Agrawal: छत्तीसगढ़ समेत देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ जुबानी जंग जारी है. छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी और प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है |

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं: बृजमोहन अग्रवाल

मुख्य चुनावी मुद्दे के बारे में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ भी एक विकसित राज्य बने. अच्छी सड़कें हों, अच्छी शिक्षा हो, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं हों, हवाई सुविधाएं हों, लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलें। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना हमारा मुख्य मुद्दा है |

जनता सबक सिखाएगी: बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर निशाना

राम को लेकर राजनीति करने के आरोप पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि राम शाश्वत सत्य हैं, इसे मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है, जो लोग कतरा रहे हैं, उन्हें जनता सबक सिखाएगी. उनके दर्शन से दूर. 15 अप्रैल को नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन किए जाने पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि बीजेपी 24×7 काम करने वाली पार्टी है. ऐसी पार्टी को ज्यादा मुद्दों और प्रदर्शनों की जरूरत नहीं है. जनता बीजेपी के साथ है, इसलिए कांग्रेस घबराई हुई है.

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button