रायगढ़, BSF Jawans Bus Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. बताया जा रहा है कि बस में 17 जवान मौजूद थे. घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के छूही पहाड़ इलाके की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, आठ जवानों को मामूली चोटें आई है
सभी घायलों का धर्मजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं, सभी की हालत सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है। बता दें कि धरमजयगढ़ के छुही पहाड़ में मतदान केंद्र का निरीक्षण कर बीएसएफ जवान लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।