रायपुर,Bulldozer runs illegal plotting: राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.(Bulldozer runs illegal plotting) आज भी नगर निगम का अमला दिन भर अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करता रहा। आज लगभग 28 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को रोका गया।नगर निगम द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यहां बनाई जा रही मुरम सड़क को जेसीबी से खोदकर नष्ट कर दिया गया। कई स्थानों पर सीमेंट की पक्की सड़कें बनाई गईं, लेकिन उन्हें भी तोड़ दिया गया। जेसीबी से अवैध निर्माण भी ढहा दिया गया।
(Bulldozer runs illegal plotting) बोरियाखुर्द में जगदंबा विहार के पास
करीब 20 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग रायपुर नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बोरियाखुर्द में जगदंबा विहार के पास करीब 20 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. नगर निगम अमले ने यहां सड़कों के किनारे प्लेटिंग और मार्किंग के लिए सीमेंट की कंक्रीट डीपीसी बनाई थी। वह भी टूटा हुआ था. अवैध निर्माण के लिए लिया गया बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया।इसके अलावा भाठागांव में भी दो जगहों पर करीब 5 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। उस पर भी ऐसी ही कार्रवाई की गई, रायपुरा में करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन पर की जा रही। अवैध प्लाटिंग पर ऐसी ही कार्रवाई की गई। नगर निगम के ओर से रायपुर तहसीलदार को भी पत्र लिख कर जमीनों के स्वामियों के नाम मंगाए गए हैं, ताकि उन पर एफआईआर कराई जा सकी। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने भी लगातार ऐसी कार्रवाई जारी रहने की बात कही है।