कर्नाटक,Bus Fire In Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी बस में आग लग गई, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से यात्रियों की जान बच गई. बस में आग लगने के बाद समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ड्राइवर ने इंजन स्टार्ट किया, बस में आग लग गई. यह बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस थी।
Bus Fire In Bengaluru: बेंगलुरु में एमजी रोडबस में लगी आग की घटना
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ड्राइवर को इसकी जानकारी मिली, उसने पूरी बस को खाली करा लिया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. हादसा एमजी रोड पर हुआ.आप देख सकते है की बस को आग लगी है और लपटें उठ रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया। बीएमटीसी की जानकारी के मुताबिक़ इंजन को शुरू करते ही आग लगी, बस का इंजन ज्यादा गरम होने के कारण आग लगने का अनुमान है
How Alert Bengaluru Driver Saved Passengers After Public Bus Caught Fire
The alert driver jumped to action and immediately emptied the bus, ensuring no one was injured in the fire, said BMTC sources. pic.twitter.com/TroLxOKg5G— Shakeel Yasar Ullah (@yasarullah) July 9, 2024